Computer से instagram पर image पोस्ट कैसे करें

Computer se Instagram par post kaise kare, Laptop se instagram par photo kaise dale, desktop se Instagram par post kaise karte hai, कंप्यूटर से इन्स्टा पर पोस्ट कैसे करे, लैपटॉप  से इन्स्टा पर पोस्ट कैसे करे, डेस्कटॉप  से इन्स्टा पर पोस्ट कैसे करे –

Computer se Instagram par post kaise kare : aaj के टाइम instagram लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते है क्युकी वो फेसबुक के मालिक का ही एप्लीकेशन है    जैसा की आप सब जानते है अगर बात  करें फेसबुक की तो हम बहुत ही आसानी से कंप्यूटर में चला सकते है और इमेजे या फोटो भी डाल सकते  है 


लेकिन जब येही काम हम instagram पर करने  की कोसिस करते है तो हमें पता चलता है यहाँ तो भैया कोई आप्शन ही नही दीखता की फोटो या पोस्ट कैसे करे | ऐसे में हम सोचते है लगता ये instagram पर कंप्यूटर से फोटो डालने का कोई आप्शन नही है | सुरु में ऐसा ही ख्याल मेरे भी आया था फिर मुझे मेरे कॉलेज मित्र ने बताया

तो आज में आपको वोई बताउंगा कि लैपटॉप कंप्यूटर से instagram पर  पोस्ट कैसे करे | instagram पर फोटो या इमेज कैसे डालनी है बहुत ही सिंपल स्टेप है बस  आपको दो बटन दबाने है और प्रॉब्लम ठीक हो जाएगी की instagram पर पोस्ट कैसे करें | निचे दिए गये सिंपल स्टेप्स को फॉलो करें

Computer se Instagram par post kaise kare :

  1. ब्राउज़र में instagram पर अपनी id ओपन करें 
  2. यहाँ पर आपको google Chrome ब्राउज़र use करना है 
  3. अब F12 दबाना है |
  4. अब आपको फ़ोन के निसान पर ओके करना है 
  5. फिर स्क्रीन एंड्राइड मोबाइल की तरह हो जाएगी मगर पोस्ट डालने का आप्शन नही दिखेगा 
  6. अब आपको एक बार पेज को रिफ्रेश करना है रिफ्रेश मतलब रीलोड करना है 
  7. फिर आप देखोगे की पोस्ट डालने का आप्शन आ गया है 
  Step 1 

 

 
  Step 2

 

 
  Step 3 
अगर कोई समस्या आ रही है तो कृपया कमेंट में बताये धन्यवाद